उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU में फैला कोरोना संक्रमण, कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड का बदला नियम - कोविड 19 अपडेट लखनऊ

राजधानी लखनऊ किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद यहां के कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड का नियम बदल गया है. कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड के नियम को लेकर कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को लेकर ईटीवी भारत ने पहले ही आगाह किया था. जिसके बाद केजीएमयू शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के अफसरों के समक्ष ये मुद्दा उठाया. जिसके बाद डॉक्टरों के राउंड के नियम में बदलाव किया गया है.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : Apr 9, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद केजीएमयू के कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड को लेकर नया नियम बनाया गया है और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि, केजीएमयू के कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड को लेकर एक अप्रैल निमय में बदलाव किए गए थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका जताते हुए आगह किया था. इसके बाद केजीएमयू कैम्पस में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर गुरुवार को शिक्षक संघ ने अफसरों के समक्ष मुद्दा उठाया. इसके बाद डॉक्टरों के राउंड के नियमों में बदलाव किया गया.

KGMU में कोविड अस्पताल के राउंड का नया आदेश, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा!

कुलपति का आदेश डॉक्टरों के लिए बना मुसीबत
केजीएमयू के लिंब सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक अप्रैल के पहले तक यहां के यहां के डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर अलग था. यह डॉक्टर 14 दिन ड्यूटी करते थे. इसके बाद कोविड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर-स्टाफ क्वारन्टीन में रहते थे. साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर मूल विभाग में ड्यूटी पर लौटते हैं. कोविड ड्यूटी के दौरान यह डॉक्टर सामान्य मरीज नहीं देखते और ना ही अपने विभाग में जाते हैं. लेकिन, एक अप्रैल को कुलपति ने नया ऑर्डर जारी कर 15 विभागों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिटेंट प्रोफेसर में से किसी एक डॉक्टर को कोविड अस्पताल में सुबह राउंड लेकर वहां भर्ती मरीजों का इलाज करना था. जिसके बाद केजीएमयू के डॉक्टरों में इस ऑर्डर को लेकर हड़कम्प मचा हुआ था.

इसे भी पढ़ें : कुलपति के कोविड अस्पताल के दौरे के बाद फैला कोरोना संक्रमण

केजीएमयू के कुलपति भी हुए कोरोना संक्रमित
इस ऑर्डर को जारी करने के बाद केजीएमयू के कुलपति खुद कोरोना वार्ड में राउंड लेने गए थे, जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए. कुलपति के साथ उनके दफ्तर में 10 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए. केजीएमयू कैंपस में अब तक 90 के करीब डॉक्टर और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में कई डॉक्टर संक्रमित, बंद रही मरीजों की भर्ती

केजीएमयू प्रशासन ने डॉक्टरों के राउंड के नियम में किया बदलाव

ऐसे में केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. के के सिंह और अन्य शिक्षकों ने यह मुद्दा उठाया. इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने डॉक्टरों के ड्यूटी नियम में बदलाव किया है. अब रोजना राउंड के बजाए इमरजेंसी ड्यूटी की तर्ज पर सीनियर डॉक्टर्स की कोविड अस्पताल में ड्यूटी लगेगी. कोविड ड्यूटी के दौरान इन डॉक्टरों को अपने विभाग में मरीजों को भी नहीं देखना होगा.


केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में कई डॉक्टर संक्रमित, बंद रही मरीजों की भर्ती

इन विभागों के डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑब्स एंड गायनी, पीडियाट्रिक्स, रेस्परेटरी मेडिसिन, गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रेडियोडायग्नोसिस, माइक्रोबायोलॉजी व एनस्थीसिया.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details