लखनऊः एक मार्च से कई नियमों में बदलाव किया गया है. कई नियम ऐसे हैं जिनका सीधा असर आम जनता के जेब पर पड़ेगा. अब फास्टैग के लिए वाहन चालकों को 100 रुपये और देने पड़ेगा.
1 मार्च से मुफ्त फास्टैग सेवा खत्म हो रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 फरवरी से मुफ्त फास्टैग की सुविधा प्रदान की थी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए फास्टैग की सुविधा शुरू की थी. इसके तहत फास्टैग के लिए ली जाने वाली 100 रुपये की राशि माफ करने का फैसला लिया गया था. यह सुविधा शनिवार रात 12 बजे से समाप्त हो गई है.
एसबीआई में बिना केवाईसी लेन-देन नहीं
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आप खाताधारक हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अगर आपने अपने खाते का केवाईसी नहीं करवाया है, तो अब आप लेन-देन नहीं कर पाएंगे. लेन-देन करने के लिए पहले केवाईसी भरना होगा. इसमें आपको पहचान पत्र देना होगा. पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश जारी पहचान पत्र शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा आपको निवास प्रमाण पत्र भी देना होगा.