उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिम्बर ट्राफी: पार्थ पटेल के कमाल से रूद्रांश क्लब को मिली जीत

राजधानी लखनऊ में खेली जा रही ने 16वीं जिलानी स्मारक टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए मैच में रूद्रांश क्लब ने एनडीबीजी क्लब को 101 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए. टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच पार्थ पटेल ने पहले 68 रन की पारी खेली फिर दो विकेट चटकाए.

पार्थ पटेल के कमाल से रूद्रांश क्लब को मिली जीत
पार्थ पटेल के कमाल से रूद्रांश क्लब को मिली जीत

By

Published : Mar 25, 2021, 3:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही ने 16वीं जिलानी स्मारक टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए मैच में रूद्रांश क्लब ने एनडीबीजी क्लब को 101 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए. टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच पार्थ पटेल ने पहले 68 रन की पारी खेली फिर दो विकेट चटकाए.

अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर रूद्रांश क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का स्कोर बनाया. टीम को सलामी जोड़ी ने तेज शुरूआत दी. इसमें पार्थ पटेल ने 62 गेंदों पर नौ चोके व दो छक्के से 68 रन और विकास यादव ने 52 गेंद पर 3 चौके व चार छक्के से 62 रन की पारी खेली.

एनडीबीजी क्लब को 101 रन से दी मात
इस दौरान दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की शतकीय पार्टनरशिप की. उनका साथ देते हुए शिवम तिवारी ने 45 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 50 रन बनाए, जबकि शार्दूल ने 15 गेंदों पर 2 चौके और 6 चौके की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा रचित शंक ने 39 रन जोड़े. पार्थ पटेल (68) और विकास यादव (62) ने पहले विकेट के लिए 121 रन की शतकीय पार्टनरशिप की.

एनडीबीजी क्लब से गुरबिंदर सिंह ने दो, जबकि मो. जावेद व अरविंद गौतम ने एक-एक विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनडीबीजी क्लब 34.4 ओवर में 190 रन ही बना सकी. अपूर्व सिंह ने 73 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 67 रन की पारी खेली.

इसके बाद अक्षत सिंह ने 35 और धैर्य कपूर ने 29 रन का योगदान दिया, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. रूद्रांश क्लब से दीपेंद्र पाण्डेय, राघवेंद्र व पार्थ पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटकते हुए टीम की जीत तय की. इसके अलावा सौमित्र सिंह, शिवम तिवारी, रोहित मौर्या व शार्दूल ने एक-एक विकेट चटकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details