उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निजी अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत पर हंगामा

राजधानी लखनऊ के चंदन अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया, साथ ही इसकी शिकायत सीएमओ से भी की.

निजी अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत पर हंगामा
निजी अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत पर हंगामा

By

Published : Jun 7, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 9:47 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चंदन हॉस्पिटल में वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. इस दौरान अस्पताल पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के मड़ियांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी (65) को गंभीर हालत में परिजनों ने 3 जून को रात में फैजाबाद रोड स्थित चंदन अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज को वेटिंलेटर पर रखा, वहीं मरीज की मौत हो जाने के बारे में नहीं बताया. जब वह मरीज को केजीएमयू ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगवाए, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है.

मृतक के परिजनों को अस्पताल ने दो दिन का करीब 2 लाख 40 हजार रुपए का बिल थमा दिया. इस बात पर परिजनों ने शनिवार दिन में हंगामा शुरू कर दिया. परिजन अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाकर मामला शांत कराया. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की है. वहीं लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने जांच करने की बात कही है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details