उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान पर कार्रवाई को लेकर सदन में हंगामा, बुधवार तक के लिए सदन स्थगित - लखनऊ समाचार

विधानसभा की कार्यवाही चौथे दिन भी हंगामेदार रही. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुधवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. वहीं सपा सदस्यों ने आजम खान पर कार्रवाई को लेकर सरकार को मुकदमा वापस लेने की मांग की.

सदन में चौथे दिन भी हंगामा.

By

Published : Jul 23, 2019, 5:00 PM IST

लखनऊ:विधानसभा की कार्यवाही चौथे दिन मंगलवार को भी हंगामेदार रही. प्रश्नकाल के दौरान सपा के सदस्यों ने ग्राम्य विकास मंत्री की बात पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया. वहीं बजट पेश होने के बाद सपा के सदस्यों ने गरीबों की जमीन हड़पकर रामपुर जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कराने को लेकर सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई के खिलाफ सदन में चर्चा कराने की मांग की. इसे लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा जारी रहने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

सदन में चौथे दिन भी हंगामा.

आजम खान पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने बजट पेश होने के उपरांत नियम 56 के तहत आजम खान पर सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के मुद्दे को उठाया. सपा के सदस्यों ने आजम पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि जौहर विश्विद्यालय के लिए जो जमीन एक्वायर की गई, उसकी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई, न ही किसानों को मुआवजा दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने इस सूचना को अग्राह्य करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया, लेकिन सपा के सदस्य बेल में आकर हंगामा करने लगे. वह सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. आजम पर मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे. इस बीच दो विधेयक रखे गए और सदन बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

किसानों ने आजम खान पर जमीन हड़पने का लगाया था आरोप
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी रामपुर के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ आकर राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मिलकर शिकायत की थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए आजम खान ने उन पर दबाव बनाकर जबरन जमीन कब्जा कर लिया है. किसानों की शिकायत पर राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसकी जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था.

रामगोविंद चौधरी ने कहा, बीजेपी सरकार अलोकतांत्रिक
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकर अलोकतंत्रिक है. राज्यपाल द्वारा आजम के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम योगी को पत्र लिखे जाने पर कहा कि वह अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते थे. फिर भी वह चले गए. उनका कार्यकाल नहीं बढ़ा. भाजपा की हर जन विरोधी नीति का सपा विरोध करेगी. भाजपा जानबूझकर आजम के खिलाफ कार्रवाई करवा रही है. सपा इसका विरोध करती है. किसी भी किसान की भूमि पर जबरन कब्जा नहीं किया गया. जौहर विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहित की गई भूमि वैधानिक तरीके से ली गयी है. सभी किसानों को इसके एवज में मुआवजा दिया गया और उनकी सहमति थी.

प्रश्नकाल के दौरान ग्राम्य विकास मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के बीच हुई नोकझोंक
इससे पहले सुबह प्रश्नकाल के दौरान ग्राम्य विकास मंत्री और नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. चौधरी के लिए सत्ता पक्ष की ओर से चुनौती मिलने को लेकर सपा के समस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके चलते 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया. सदन के स्थगन का दो बार बढ़ाया गया. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद 12: 20 बजे बजट पेश करने के लिए सदन की कार्यवाही शुरू की गई. सपा ने फिर से हंगामा शुरू किया. सत्ता पक्ष ने इसको लेकर खेद प्रकट किया. फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details