उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर विधान परिषद में हंगामा - सपा नेता के बेटे की हत्या

अलीगढ़ में हुए सपा नेता के बेटे की हत्या का मामला विधान परिषद में गूंजा. सपा के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर सदन के वेल में आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

etvbharat
विधान परिषद सदस्य समाजवादी पार्टी

By

Published : Feb 18, 2020, 11:08 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता पूरणमल प्रजापति पर जानलेवा हमला और उनके बेटे की हत्या करने का मामला मंगलवार को लेकर विधान परिषद में जोरदार हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन के वेल में आकर प्रदर्शन किया. सरकार की ओर से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सपा के विधान परिषद सदस्य आसन पर लौटे.

सपा नेता के बेटे की हत्या को लेकर विधान परिषद में हंगामा.

शून्यकाल में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आपात स्थिति का हवाला देते हुए सभापति के विशेष अनुमति से मामला उठाया. शुरुआत समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने की. उन्होंने सदन को सूचित किया कि अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता पूरणमल प्रजापति के बेटे सचिन प्रजापति की भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र ने दिनदहाड़े हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि यह हत्या राजनीतिक द्वेष और जातीय दुर्भावना की वजह से की गई है.

समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की और पीठ से व्यवस्था देने का अनुरोध किया. हंगामा कर रहे सदस्य पीठ के सामने वेल में आ गए. इस पर नेता सदन डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पीठ को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई जाति, धर्म या संगठन नहीं होता है. समाजवादी पार्टी के सदस्यों को हर आपराधिक घटना को किसी जाति विशेष या संगठन से नहीं जोड़ना चाहिए.

दरअसल सोमवार की शाम बाइक की मामूली टक्कर को मुद्दा बनाकर भाजपा नेता के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सपा नेता पर और उनके बेटे पर हमला बोला दिया. इस दौरान राउंड फायरिंग कर आरोपी ने सपा नेता के बेटे को मार डाला.

इसे भी पढ़ें-भय के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करना महापाप है: राजनाथ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details