उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की सुरक्षा मामले को लेकर विधान परिषद में हंगामा, वेल में पहुंचे सपा सदस्य - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रश्नकाल के दौरान सपा नेताओं ने अखिलेश यादव की सुरक्षा में लापरवाही के मामले को जमकर हंगामा किया. इसके बाद सभापति ने आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया.

etv bharat
सपा सदस्यों ने किया विधान परिषद में हंगामा.

By

Published : Feb 17, 2020, 12:58 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सोमवार को विधान परिषद के प्रश्नकाल में गूंजा. विपक्ष के सदस्यों ने सरकार पर अखिलेश यादव की सुरक्षा में कोताही करने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों की नोकझोंक के बाद विधान परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

सपा सदस्यों ने किया विधान परिषद में हंगामा.
विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुई. विधान परिषद सभापति रमेश यादव जैसे ही आसन पर आए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा का मामला नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन की ओर से उठाया गया. उन्होंने सदन को बताया कि किस तरह कन्नौज में समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक युवक ने पहुंचकर हंगामा किया. इससे अखिलेश यादव की सुरक्षा को खतरा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस अभिसूचना इकाई का एक इंस्पेक्टर अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो कैमरा लेकर पहुंचकर खुद को मीडियाकर्मी बताया. इस तरह से अखिलेश यादव की सुरक्षा को सेंध लगाई जा रही है, जबकि दूसरी तरफ सरकार ने उनकी सुरक्षा में कमी कर दी है. ऐसा पहली बार किया गया है कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कमी की गई हो.

नेता सदन व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह किस नियम के तहत चर्चा की जा रही है, क्योंकि सभापति की अनुमति से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल और शत्रु रुद्र प्रकाश ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी. सत्ता पक्ष के टोका-टोकी पर विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए. इसके बाद सभापति ने आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी में बुनकरों से बोले PM मोदी, कहा- इस बार के बजट में तैयार किया है मजबूत आर्थिक खाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details