लखनऊःराजधानी के लॉ मर्टिनियर बॉयज कॉलेज में गुरुवार गदर 2 की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्टों ने जमकर बवाल मचाया. आर्टिस्टों ने आरोप लगाया है कि उन्हें शूटिंग के लिए बुला तो लिया गया था लेकिन उन्हें पैसे नही दिए जा रहे है.
फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा गदर फिल्म की सीक्वेल गदर 2 का निर्देशन कर रहें है. वहीं लखनऊ के बहुचर्चित ला मार्टिनियर बाॅयज काॅलेज में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट होने है. इसके लिए गुरुवार से यहां शूटिंग होनी थी. प्रोडक्शन ने लखनऊ के कुछ जूनियर आर्टिस्ट को बुलाया था. आर्टिस्टों ने आरोप लगाया कि उन्हें सुबह से ही बुलाया गया है और अब उन्हें वापस जाने के लिए कहा जा रहा है. आर्टिस्टों का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे मांगे तो उन्हें भगाया जाने लगा.
गदर-2 की शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा, जानें ऐसा क्या हुआ कि रुक गयी शूटिंग...
राजधानी लखनऊ में फिल्म गदर 2 की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्टों ने मिलकर हंगामा किया. हंगामा होने से शूटिंग को बीच में रोक दिया गया.
फिल्म गदर 2 की शूटिंग
पढ़ेंः अमिताभ बच्चन की 'झुंड' देख रो पड़े आमिर खान, फिल्म की पूरी टीम को घर बुलाया
बता दें कि यह वही कॉलेज है, जहां सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर एक प्रेम कथा के कुछ हिस्से की शूटिंग हुई थी. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित दृश्य हैण्डपम्प उखाड़ने का शूट हुआ था. गदर- एक प्रेम कथा के जितने दमदार सीन थे उतने ही बेहतरीन डायलॉग भी थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप