लखनऊ:राजधानी में कई ट्रैवल एजेंसियां संचालित हो रही हैं. यह सभी ट्रैवल एजेंसी आरटीओ में रजिस्टर्ड होनी चाहिए यह नियम है, लेकिन आरटीओ के संज्ञान में आया है कि तमाम ट्रैवल एजेंसियां बिना आरटीओ से अनुमति लिए ही संचालित हो रही हैं. धडल्ले से वाहनों की बुकिंग कर रही हैं. अब ऐसी ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों के लिए आरटीओ की तरफ से फरमान जारी किया गया है. साफतौर पर कहा गया कि बिना संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से टिकट बिक्री लाइसेंस प्राप्त किए बुकिंग का कार्य न करें, जो ट्रैवेल एजेंसी अब ऐसा करते हुए पकड़ी जाएंगी तो नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजय तिवारी ने बताया कि सामने आया है कि लखनऊ शहर में संचालित विभिन्न ट्रैवल एजेंसी जिनके द्वारा वाहनों को बुक किए जाने का कार्य किया जाता है. नियम यह है कि सभी ट्रैवल एजेंसी को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अपनी ट्रैवल एजेंसी/फर्म के नाम टिकट बिक्री अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त करने के बाद ही बुकिंग का कार्य किया जा सकता है, लेकिन यह देखने में आया है कि ट्रैवल एजेंसियां बिना संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में ट्रैवल एजेंसी के नाम टिकट बिक्री प्राप्त किए ही वाहनों को बुकिंग कराने का कार्य कराया जा रहा है.