उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन घंटे ठप्प रहा आरटीओ कार्यालय का सर्वर, परेशान हुए आवेदक - आरटीओ कार्यालय

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का सर्वर सोमवार को एक बार फिर दगा दे गया. सर्वर न चलने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कार्यालय पहुंचे दर्जनों आवेदकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 7:37 PM IST

लखनऊ : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का सर्वर सोमवार को एक बार फिर दगा दे गया. करीब तीन घंटे तक सर्वर न चलने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कार्यालय पहुंचे दर्जनों आवेदकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. आरटीओ कार्यालय में सर्वर की समस्या डीएल आवेदकों के लिए बेमियादी बीमारी साबित हो रही है.

आरटीओ कार्यालय में आए दिन सर्वर न चलने की समस्या सामने आ रही है और इसका समाधान परिवहन विभाग नहीं कर पा रहा है. आए दिन सर्वर न चलने की समस्या जहां आवेदकों के लिए मुसीबत का बड़ा सबब बन गया है तो वहीं परिवहन विभाग इस स्थाई समस्या का कोई मुकम्मल इलाज ढूंढ पाने में अब तक नाकाम साबित हुआ है. सोमवार को भी आरटीओ कार्यालय में सर्वर न चलने से डीएल आवेदक दिन भर परेशान हुए. सर्वर न चलने से परेशान हुए दर्जनों आवेदकों के आक्रामक रुख को संभालना अधिकारियों के लिए भी मुसीबत भरा रहा.


सर्वर की समस्या से जूझ रहे आवेदकों ने जब अधिकारियों से पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते ये दिक्कत पूरे प्रदेश में हो रही है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय में एक माह कम से कम सात से आठ दिन ऐसे होते हैं जब आवेदकों को सर्वर की समस्या का ही सामना करना पड़ता है और इसके चलते उन्हें बिना काम कराए बैरंग अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : पूर्ण चंद्रग्रहण 8 नवंबर को, भारत में सभी जगह दिखाई देगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details