उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोलिंग पार्टियों के लिए दो हजार वाहनों की जरूरत, आरटीओ ने मालिकों को भेजे नोटिस - वाहन स्वामियों को नोटिस

यूपी निकाय चुनाव में मतदान अधिकारियों के लिए करीब दो हजार वाहनों की जरूरत पड़ने वाली हैं. वाहनों के जुटाने के लिए आरटीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कड़ी में आरटीओ की ओर से वाहन मालिकों के नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊ : नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. इसके लिए छोटे-बड़े हर प्रकार के वाहनों की आवश्यकता होगी. लिहाजा आरटीओ कार्यालय की तरफ से वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. हजारों वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 2000 छोटे बड़े वाहनों की पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए जरूरत पड़ेगी.


लखनऊ में चार मई को होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में पोलिंग पार्टियों और 13 मई को मतगणना के एक दिन पहले मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों को पहुंचाने और लाने का काम किया जाएगा. इसी के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर लखनऊ में तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि अभी 700 वाहनों को चिन्हित किया गया है. पहले चरण में इन्हीं वाहन मालिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैे. सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहन मतदान और मतगणना संपन्न कराने के लिए भेजने होंगे. जो वाहन स्वामी वाहन नहीं भेजेगा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

एआरटीओ प्रशासन बने वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव .
एआरटीओ प्रशासन बने वेलफेयर एसोसिएशन के सचिवलखनऊ के एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी को उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन का सचिव चुना गया है. इस मौके पर गुरुवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अधिकारियो व कर्मचारियों ने उनका सम्मान किया. सचिव पद पर चुने जाने के बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शीघ्र बैठक बुलाए जाने की बात कही. सम्मान कार्यक्रम में आरटीओ रामफेर द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज, आरआई प्रशांत कुमार, संजीत कुमार, स्टेनो अरुण यादव सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के प्रथम चरण नामांकन प्रक्रिया पूरी, जानिए कहां से कौन है उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details