लखनऊ:प्रदेश में 30 अप्रैल तक हर हाल में भारत स्टेज-4 वाहनों का आरटीओ कार्यालयों में पंजीकरण होना है. ऐसे में शासन से मिले निर्देशों के बाद राजधानी लखनऊ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ का कार्यालय सोमवार से खुलना तो तय है, लेकिन यहां पर किसी तरह का काम होना मुश्किल है. वजह है कि अभी तक एनआईसी की वेबसाइट बंद पड़ी है.
साथ ही यहां पर सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं और उनका कंट्रोल एनआईसी के पास है. एनआईसी जब तक तक पोर्टल को अनलॉक नहीं करेगा, तब तक किसी तरह का काम नहीं हो सकेगा. साथ ही ऐसे में 30 अप्रैल तक भारत स्टेज-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो पाना मुश्किल लग रहा है.
ऑफिस मेंं मात्र 30 प्रतिशत स्टाफ की होगी तैनाती
20 अप्रैल से सरकारी कार्यालय खोले जाने को लेकर सभी विभाग तैयारियां कर रहे हैं. साथ ही ऐसे में आरटीओ कार्यालय भी सोमवार को खुलेगा, लेकिन यहां पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां आने की अनुमति नहीं होगी. यहां पर मात्र 30 प्रतिशत स्टाफ की तैनाती की जाएगी. वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार रोटेशन से कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. साथ ही संक्रमण से बचाव हो सके और कार्य भी प्रभावित न हो.