उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस आउट ऑफ कंट्रोल, आरटीओ ऐसे लगा रहा लगाम - वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस

राजधानी लखनऊ का आरटीओ कार्यालय स्पीड लिमिट डिवाइस को लेकर काफी संवेदनशील है. इसके बावजूद आरटीओ के फिटनेस सेंटर पर बड़ी संख्या में बिना स्पीड डिवाइस लगे वाहन फिटनेस के लिए पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 10:27 PM IST

लखनऊ में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस आउट ऑफ कंट्रोल. देखें खबर

लखनऊ :परिवहन विभाग सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन वाहन स्वामी ही इस कोशिश पर पानी फेर रहे हैं. यही वजह है कि सड़क दुर्घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण है ओवर स्पीड. इसी ओवर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए परिवहन मंत्रालय ने कॉमर्शियल वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस अनिवार्य कर दी थी. इसके बिना वाहनों को फिटनेस दी ही नहीं जा सकती है. इस तरह के कॉमर्शियल वाहन फिटनेस कराने पहुंच रहे हैं, जिनमें स्पीड लिमिटिंग डिवाइस नहीं लगी है उन्हें अधिकारी तत्काल गेट से ही बाहर लौटा दे रहे हैं. साथ ही सख्त हिदायत भी दे रहे हैं.

आरटीओ लखनऊ में वाहन की जांच.
स्पीड लिमिटिंग डिवाइस से छूट वाले वाहन.


ईटीवी भारत ने में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में फिटनेस के लिए पहुंचे कॉमर्शियल वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस की स्थिति की तहकीकात की. यहां कई चौंकाने वाले मामले देखने को मिले. कॉमर्शियल कार, बस, ट्रक और छोटे व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगी ही नहीं थी. हालांकि फिटनेस सेंटर पर मौजूद अधिकारी ने स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाने के बाद ही आने की हिदायत देकर लौटा दिया. इसके अलावा अधिकतर कारों में डिवाइस लगी रहती है, लेकिन ड्राइवर इसे डिस्कनेक्ट कर देते हैं. फिटनेस सेंटर पर कई कारों में लगी स्पीड लिमिटिंग डिवाइस के तार हटे मिले.

आरटीओ लखनऊ में वाहन की जांच.
स्पीड लिमिटिंग डिवाइस के बिना नहीं दिया जा रहा फिटनेस प्रमाणपत्र.
स्पीड लिमिटिंग डिवाइस के बिना नहीं दिया जा रहा फिटनेस प्रमाणपत्र.



सिर्फ दिखावे के लिए लगी है स्पीड लिमिट डिवाइस

फिटनेस सेंटर पर तैनात आरआई प्रशांत श्रीवास्तव परिसर में आने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस का खास तौर पर ध्यान रख रहे हैं. परिसर के अंदर कार संख्या यूपी 32 एफएन 1269 ने प्रवेश किया. सबसे पहले आरआई ने वाहन स्वामी से स्पीड लिमिटिंग डिवाइस चेक कराने को कहा. इससे वाहन स्वामी के पहले ही हाथ पैर फूल गए. जब स्पीड लिमिटिंग डिवाइस चेक की गई तो उसके तार हटे मिले. डिवाइस निकालकर वापस नई डिवाइस लगाकर फिटनेस सेंटर आने को कहा गया. इसी तरह यूपी 32 एफएन 1074 नंबर की कार फिटनेस सेंटर पर फिटनेस कराने पहुंची. ड्राइवर से स्पीड लिमिटेड डिवाइस चेक कराने को कहा गया. जांच में पता चला है कि कार में डिवाइस तो लगी थी, लेकिन स्पीड कंट्रोल करने में किसी तरह का कोई रोल नहीं थी. इसके बाद कार को फिटनेस सेंटर से बाहर कर दिया गया.





यह भी पढ़ें : बच्चों को थाने में बैठने को लेकर डीजीपी हुए सख्त, बाल संरक्षण आयोग ने जताई थी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details