लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में संभावना है कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की सरकार की तरफ से छूट मिले. इसी को ध्यान में रखकर महीनों से बंद पड़े सारथी भवन को शनिवार को सैनिटाइज कराया गया. सोमवार से यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का भी काम शुरू हो सकता है. हालांकि परिवहन विभाग के अफसर सरकार की तरफ से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
लखनऊ में जल्द खुल सकता है आरटीओ ऑफिस - लखनऊ में जल्द खुल सकता है आरटीओ का कार्यालय
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के लागू होने के बाद से डीएल बनाने का काम बंद कर दिया गया था. वहीं अब सरकार इसे दोबारा खोलने की तैयारी में है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर आरटीओ कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाता रहा है. अब सारथी भवन को भी सैनिटाइज करा दिया गया है. भविष्य में सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त होते ही इसे खोलने की तैयारी की जा रही है.
जब से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का काम पूरी तरह से बंद है. पहले आरटीओ कार्यालय भी बंद किया गया था, लेकिन भारत स्टेज-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 दिन तक आरटीओ कार्यालय खोला गया. रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने के बाद फिर से आरटीओ कार्यालय बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन 3.0 के दौरान सरकार ने 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्यालय को खोलने की इजाजत दी, जिसके बाद यहां पर बीएस-6 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, टैक्स और फिटनेस का काम शुरू हो गया, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद ही रखा गया.
इसके पीछे अहम वजह यह थी कि लाइसेंस बनवाने काफी संख्या में आवेदक पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख पाने में दिक्कत होती. हालांकि अब आरटीओ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. सारथी भवन को सैनिटाइज करा दिया गया है. कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही कार्यालय में आने पर सबके लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.