उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरटीओ प्रवर्तन दल ने कसा शिकंजा, 86 वाहनों का कटा चालान 39 बंद - rto enforcement team tightens noose

ओवरलोड और अनाधिकृत संचालित वाहनों के खिलाफ अलग-अलग क्षेत्रों में आरटीओ के प्रवर्तन अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. उप परिवहन आयुक्त (लखनऊ जोन) निर्मल प्रसाद ने बताया कि अभियान के लिए अधिकारियों को लगाया गया था.

etv bharat
आरटीओ प्रवर्तन दल ने कसा शिकंजा

By

Published : May 8, 2022, 8:36 PM IST

लखनऊ :ओवरलोड और अनाधिकृत संचालित वाहनों के खिलाफ अलग-अलग क्षेत्रों में आरटीओ के प्रवर्तन अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. उप परिवहन आयुक्त (लखनऊ जोन) निर्मल प्रसाद ने बताया कि अभियान के लिए अधिकारियों को लगाया गया था. टीम ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 141 वाहनों को चेक किया. करीब 60 वाहनों का प्रवर्तन दल ने चालान किया और 32 ओवरलोड वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रवर्तन अधिकारियों ने अनाधिकृत संचालित वाहनों की भी धरपकड़ की. प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 115 अनाधिकृत वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 26 अनाधिकृत संचालित वाहनों का चालान कर दिया गया. सात अवैध संचालित वाहनों को प्रवर्तन दल ने बंद करने की कार्रवाई की. प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने ओवरलोड और अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 256 वाहनों की चेकिंग की. इसमें कुल 86 वाहनों का चालान किया और 39 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही, काम-धंधे ठप

डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लखनऊ जोन निर्मल प्रसाद के मुताबिक ओवरलोड वाहनों और अनाधिकृत संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में प्रवर्तन अधिकारियों ने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल के अधिकारियों में अमित राजन राय, उमाशंकर मिश्रा, विवेक सिंह, आभा त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय, योगेंद्र यादव, शैहपर किदवई, राकेश कुमार वर्मा, डॉ. सर्वेश गौतम, मदन चंद्र, दयाशंकर कनौजिया, अरविंद कुमार सिंह को ओवरलोड वाहनों और अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details