लखनऊ:यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए योजना बना रही है. योजना में सड़क परिवहन निगम ने खिलाड़ियों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की बात कही है. रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने खेल निदेशालय से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. प्रस्ताव में बोर्ड की मुहर लगते ही खिलाड़ियों को मुफ्त यात्रा की सौगात मिलेगी.
- सड़क परिवहन निगम खिलाड़ियों के लिए बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की योजना बना रही है.
- रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने खेल निदेशालय से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.
- प्रस्ताव में ओलंपिक, वर्ल्ड कप, एशियन खेल से लेकर अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को मुफ्त यात्रा सुविधा दिए जाने की बात कही है.
- प्रस्ताव मिलते ही बोर्ड में रखकर अनुमति ली जाएगी.
- बोर्ड की मुहर लगते ही खिलाड़ियों को बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी.