लखनऊ: हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना जांच ठप हो गई है. मरीज आरटी-पीसीआर जांच के लिए प्राइवेट अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक के मरीजों की सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अस्पताल आए मरीज निजी पैथोलॉजी सेंटर से कोरोना जांच कराने को मजबूर हैं.
अब तक नहीं मिली किट
पिछले पांच दिनों से सिविल अस्पताल में कोरोना जांच नहीं हो रही है. अस्पताल में रोजाना कोरोना की आशंका में ओपीडी व इरमजेंसी में भर्ती 100 से 150 मरीजों की जांच होती है. यह जांच मुफ्त है. दो दिनों से अस्पताल में आरटी-पीसीआर किट का संकट खड़ा हो गया है. नतीजतन मरीजों को बिना जांच लौटाया जा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कतें इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ रही हैं. कई मरीजों को तो बाहर से जांच कराने के बाद भर्ती के लिए कहा गया. ऐसे में मरीज दर-दर भटक रहे हैं.