लखनऊ: एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर समरसता सप्ताह का आगाज किया तो दूसरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस मौके पर पथ संचलन के माध्यम से हिंदुओं में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जगह-जगह पथ संचलन निकाला. इसमें एकरूपता और अनुशासन देखते ही बन रहा था. संघ के सभी भागों में अलग-अलग संचालन शाम 4:30 बजे से निकाले गए. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच स्वयंसेवक एक बड़े इलाके में घूमकर अंबेडकर जयंती पर हिंदू एकता का संकेत देते हुए नजर आए.
लखनऊ पूर्व क्षेत्र के भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर संघ का पथ संचलन सेक्टर 11 विकास नगर से शुरू होकर पूरे रिंग रोड पर चला. उत्तरभाग का एलडीए स्टेडियम अलीगंज से शुरू होकर अलीगंज और आसपास के क्षेत्रों में घूमा. ऐसे ही दक्षिण और मध्य पश्चिम भाग में भी पथ संचलन का आयोजन किया गया. भारत कार्यवाह की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवन पर प्रकाश डाला गया. भारत और पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर डॉक्टर अंबेडकर के विचारों पर बातचीत हुई. जिसके माध्यम से हिंदुओं में एकजुटता का संदेश दिया गया है.
आंबेडकर जयंती पर लखनऊ में आरएसएस का पथ संचलन - लखनऊ की ताजी न्यूज
लखनऊ में आंबेडकर जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन किया.
Etv bharat
निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रयास करना शुरू कर चुका है. इसी के जरिए भारतीय जनता पार्टी से छिटक के दलित वोट बैंक को जोड़ने का प्रयास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर या पथ संचलन अति महत्वपूर्ण हो गया है.