लखनऊ:उत्तर प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. खासकर सत्ताधारी दल के खेमे में यह हलचल देखने को मिल रही है. पिछले कई दिनों से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले लखनऊ पहुंचे हैं. ऐसे में सूबे की राजधानी लखनऊ में उनका आगमन बेहद अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गैंगस्टर कोर्ट में होगी मुख्तार अंसारी की पेशी
सरकार्यवाह संघ प्रचारकों के साथ करेंगे बैठक
जानकारी के मुताबिक, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले लखनऊ में संघ से जुड़ी कई बैठकें करेंगे. संघ कार्य की रिपोर्ट लेंगे. संघ के वरिष्ठ प्रचारकों से उनकी मुलाकात होगी. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और सरकार में फेरबदल की अटकलों के बीच संघ के इतने बड़े नेता का लखनऊ आगमन बहुत कुछ इशारा कर रहा है. अटकलों के बीच संघ नेता का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
चर्चा यह भी हो रही है कि दत्तात्रेय भाजपा को लेकर भी बैठक कर सकते हैं. हालांकि जानकारों की मानें तो संघ में सरकार्यवाह का ओहदा दूसरे नंबर का है. संघ में इनके ऊपर केवल संघ प्रमुख मोहन भागवत ही हैं. इसलिए यह बहुत कम ही होता है कि सरकार्यवाह की बैठक में भाजपा नेताओं को शामिल होने की अनुमति मिले. सरकार्यवाह का सीधे भाजपा में दखल बहुत कम ही देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें-उम्र ज्यादा है तो पुलिसकर्मी नहीं करेंगे फ्रंट लाइन ड्यूटीः ADG लॉ एंड ऑर्डर
भाजपा में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज
इससे पहले दो दिन पूर्व भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी को लेकर एक अहम बैठक की है. पिछले कुछ दिनों से योगी मंत्रीमंडल विस्तार की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और भाजपा एमएलसी एके शर्मा समेत कुछ महत्वपूर्ण लोगों को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. सोमवार की शाम एक बार सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज हुई कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया गया है, लेकिन कुछ देर बाद डिप्टी सीएम कार्यालय से यह स्पष्ट किया गया कि इस सूचना का कोई आधार नहीं है. वह लखनऊ में मौजूद हैं. पारिवारिक कार्यक्रम से निवृत्त होकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे हैं.