लखनऊ:प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पतालों को बुधवार को बड़ी सौगात दी. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज मुख्य रूप से लाभान्वित (Rs 221 lakh Budget approved for big hospitals of UP) होंगे. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के दंत संकाय में रोगियों को सर्जरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नए दंत संकाय भवन में माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही कानपुर का राजकीय मेडिकल कॉलेज को आधुनिक उपकरणों को लैस किया जाएगा. हृदय रोग संस्थान में डीएनबी इन वैस्कुलर सर्जरी की उपाधि दी जायेगी। यह प्रदेश का पहला संस्थान होगा, जो वैस्कुलर सर्जरी की उपाधि देगा.
दांतों की गंभीर बीमारी से पीड़ित प्रदेश भर से मरीज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं. काफी रोगियों को सर्जरी की जरूरत पड़ती है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) की ओर से जारी विज्ञप्ति ने बताया कि नवीन दंत संकाय भवन के भूतल पर निर्मित माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर को अपग्रेड कर मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए 221.97 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस काम को पूरा कराने की जिम्मेदारी उ०प्र० प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है. जल्द ही काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं.