उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: RPF की महिला कर्मचारी ने चलती ट्रेन से गिरी महिला यात्री की बचाई जान - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टला. लखनऊ से चलकर नई-दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस पर चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रही युवती का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गई और ट्रेन के साथ घिसटने लगी. उसकी चीख सुनकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मचारी ने सक्रियता का परिचय देते हुए उसे बचा लिया.

RPF की महिला कर्मचारी ने चलती ट्रेन से गिरी महिला यात्री की बचाई जान
RPF की महिला कर्मचारी ने चलती ट्रेन से गिरी महिला यात्री की बचाई जान

By

Published : Feb 24, 2021, 3:05 AM IST

लखनऊ:मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है. यहां से मंगलवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली ट्रेन से एक महिला यात्री का पैर फिसल गया. इससे पहले कि वह प्लेटफार्म और बोगी के बीच खाली हिस्से में फंस पाती,उससे पहले ही चींख सुनकर मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला सिपाही ने महिला यात्री को खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई. यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.


इस तरह बचाई महिला यात्री की जान
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का रेलवे सुरक्षा बल निरंतर अपनी रेल सेवाओं के साथ जनसेवा कार्यो में भी अपनी भूमिका निभाता है. मंगलवार को लखनऊ से चलकर नई-दिल्ली जाने वाली 02419 गोमती एक्सप्रेस पर एक महिला यात्री (युवती) ने चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया. संतुलन न बना पाने के कारण वह लड़की प्लेटफार्म पर गिर गई. उसी समय ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी विनीता कुमारी की नजर उस लड़की पर पड़ी. उन्होंने साहस का परिचय देते हुए चलती गाड़ी के साथ घिसटती हुई लड़की को सकुशल बचा लिया. बता दें कि विनीता कुमारी ने इसके पूर्व भी अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए बीते माह चार जनवरी को एक महिला यात्री के जीवन की रक्षा की थी, जिसके लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने उन्हें पुरुस्कृत भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details