उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 60 लाख के चांदी के गहने बरामद, गाजीपुर का रहने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार - silver jewelry recovered in patna junction

पटना जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने 60 लाख रुपये के चांदी के गहने बरामद किए हैं. जिस व्यक्ति के पास से ये गहने बरामद हुए हैं, वह यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. आरपीएफ के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला चोरी से प्रतीत हो रहा है. गिरफ्तार रणविजय यादव चांदी के आभूषणों को वाराणसी से पटना बेचने के लिए आया था.

पटना जंक्शन पर पकड़े गए 60 लाख के चांदी के गहने .
पटना जंक्शन पर पकड़े गए 60 लाख के चांदी के गहने .

By

Published : Mar 21, 2021, 1:36 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में होलीके मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चला रहा हैं. आरपीएफ ने पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति के पास से 88.191 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

चांदी के दुकान पर करनी थी आभूषणों की डिलीवरी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान यूपी के गाजीपुर के दौलत नगर थाना क्षेत्र के साहिबाबाद निवासी रणविजय यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रणविजय यादव वाराणसी से पटना के बाकरगंज में सोने-चांदी के दुकान पर आभूषणों की डिलीवरी करने वाला था. इस दौरान पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया.

मामले में जांच में जुटा आयकर विभाग
आरपीएफ जवानों ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया चोरी से प्रतीत हो रहा है. रणविजय यादव चांदी के आभूषणों को वाराणसी से पटना बेचने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग के अधिकारी मामले में जांच में जुट गए हैं. आरपीएफ जवानों ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषणों की कीमत 59 लाख 35 हजार 254 रुपये आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत

होली पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन सतर्क
बता दें कि होली पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन काफी सजग और सतर्क है. ट्रेनों में किसी प्रकार की घटना न हो इसे लेकर सघन जांच की जा रही है. आरपीएफ जवान सभी लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details