लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस व नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मंगलवार को बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इसका विषय था ड्रग्स और अपराध. कार्यशाला में देश भर से आरपीएफ के 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 250 ऑनलाइन मोड के माध्यम से और बाकी जेआर आरपीएफ अकादमी लखनऊ में कैंपस मोड के माध्यम से शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान जानकारी दी गई कि आरपीएफ ने छापेमारी कर पिछले साल ₹80 करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ एक हजार से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ऑपर्रेशन नारकोस से आरपीएफ का ड्रग्स तस्करों पर प्रहार, अब तक 1000 किए गिरफ्तार
बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के मामलों पर चर्चा की गई. इस दौरान आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन नारकोस की सफलता और जरूरत के बाबत जानकारी
संरक्षा टीम का ट्रैक और रात्रि पेट्रोलिंग पर जोर
सुरक्षित रेल संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रेलवे ट्रैक की रात्रि पेट्रोलिंग किए जाने को लेकर संरक्षा ऑडिट टीम ने जोर दिया. तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पीसी साहू, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक शम्स हमीद के अलावा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार, एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा के साथ संरक्षा आडिट टीम ने विभिन्न पहलुओं और बिंदुओं पर विचार रखे व जानकारी साझा की.
यह भी पढ़ें : UP Power Corporation : बिजली मित्र उजागर कर रहे चोरी के मामले, अब तक धरे गए 2800 लोग