उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार में रेल हादसे के कारण ट्रेनों के रूट बदले, लखनऊ की ट्रेनें हुई प्रभावित

बिहार रेल हादसे के बाद यूपी की कई ट्रेनों के रूट बदले गये (Routes of many trains in UP changed after Bihar train accident) है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 12:35 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन (Routes of many trains in UP changed after Bihar train accident) कर दिया है. लखनऊ की भी कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. लखनऊ से गुरुवार सुबह रवाना हुई कोटा पटना एक्सप्रेस और इंदौर पटना एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया होकर पटना के लिए रवाना किया गया. ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते भेजा गया.

गुरुवार को शुरू होने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना गया दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ पहुंचीं. नई दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सासाराम-आरा होकर रवाना की गई. मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को पहले रेलवे ने निरस्त किया था, हालांकि बाद में इस ट्रेन को कुईल-गया-दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर संचालित कराया.

लखनऊ रेलवे स्टेशन

इस हादसे के बाद बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित भी प्रभावित हैं. ट्रेन 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12 घंटे, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 6:30 घंटे, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस सात घंटे, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस नौ घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस कई घंटे देरी से चल रही है.

प्रदर्शनी में आरडीएसओ की उपलब्धियां:लखनऊ में 15वीं अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी में आरडीएसओ की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है. स्टॉल पर वंदे भारत समेत ट्रेन प्रोटेक्‍शन सिस्टम कवच लगाया गया है. अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ के महानिदेशक अजय कुमार राणा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी दिल्ली में लगी है जो रेल परिवहन क्षेत्र के लिए एकमात्र प्रदर्शनी है.

इसमें भारतीय रेलवे की सक्रिय भागीदारी है. रेलवे सब-अर्बन कॉरिडोर, हाईस्पीड ट्रेन, डेडिकेटेड फ्रेट लाइंस, पोर्ट माइनिंग लाइंस, ट्रेन सेट और लोकोमोटिव, विद्युतीकरण के साथ ही सिग्नलिंग टर्मिनल के क्षेत्र में काम करता है. प्रदर्शनी में 20 देशों के 500 से अधिक उद्योग अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरडीएसओ ने वंदे भारत ट्रेन, डब्ल्यूएजी 12बी लोको, बीएफएनवी वैगन, एलएचबी एसी इकोनॉमी कोच, 'कवच' के मॉडल प्रदर्शनी में लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- Make My Trip की राइड का रिफंड देने के नाम पर डाउनलोड कराया ऐप, खाली हो गया बैंक अकाउंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details