लखनऊ :वाराणसी जंक्शन (Varanasi Junction) पर रिमॉडलिंग का काम (remodeling work) होने के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में 15 दिसंबर तक बदलाव किया गया है. इनमें से आठ ट्रेनें लखनऊ (eight trains lucknow) होकर चलती हैं. रेलवे के अनुसार रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलने वाली 14007 सद्भावना एक्सप्रेस 18, 23, 25, 30 नवंबर और दो, सात, नौ व 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 17, 22, 24, 29 नवंबर और एक, छह, आठ व 13 दिसंबर को इसी रूट से चलेगी.
लखनऊ से गुजरने वाली आठ ट्रेनों के रूट बदले, इतनों दिनों तक होगी परेशानी - आठ ट्रेनों के रूट बदले
वाराणसी जंक्शन पर रिमॉडलिंग का काम होने के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में 15 दिसंबर तक बदलाव किया गया है. इनमें से आठ ट्रेनें लखनऊ होकर चलती हैं. रेलवे के अनुसार रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलने वाली 14007 सद्भावना एक्सप्रेस 18, 23, 25, 30 नवंबर और दो, सात, नौ व 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
इसी तरह 19305 डाॅ. आंबेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस (Dr Ambedkar Nagar Kamakhya Express) 17, 24 नवंबर और एक व आठ दिसंबर को औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी. वापसी में 20, 27 नवंबर और चार व 11 दिसंबर को इस रूट से आएगी. 14015 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस (Raxaul Anand Vihar Express) 20, 22, 27, 29 नवंबर और चार, छह, 11 व 13 दिसम्बर को और 14016 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 नवंबर और दो, चार नौ व 11 दिसंबर को इसी रूट से चलेगी. इसी तरह 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस को 17, 24 नवंबर और एक व आठ दिसंबर को औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा. वापसी में यह ट्रेन 23, 30 नवंबर और सात व 14 दिसंबर को इस रूट से चलेगी.