लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विधानसभा मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. परेड और विधानसभा के बाहर ध्वजारोहण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए जीपीओ पार्क के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई. त्रिलोकीनाथ रोड से भी वाहन विधानसभा मार्ग के लिए नहीं जा सकेंगे.
वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
गणतंत्र दिवस पर परेड और ध्वजारोहण को देखते हुए सोमवार से मंगलवार तक कई रूटों पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया है. इस बात की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी है. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड मंगलवार सुबह बाल विद्या मंदिर से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जाकर संपन्न होगी. इस दौरान मार्ग पर सामान्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि नावेल्टी लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहा के मध्य परेड के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों पर वाहनों का आना जाना रहेगा प्रतिबंधित
हजरतगंज चौराहे से मेफेयर और परिवर्तन चौक की ओर, गोमती नगर से आने वाले वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदर बाग चौराहा से हजरतगंज की ओर, महानगर निशातगंज और संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा और विधानसभा मार्ग की ओर मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.