लखनऊ: बकरीद (29 जून) HJ सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. विभिन्न चौराहों और प्रमुख मार्गों से ट्रैफिक को मोड़ा जाएगा. इससे राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा हो सकती है. खासकर पुराने शहर में ज्यादा स्थानों परलखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन (Route diversion on Bakrid in Lucknow) किया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए लोग पुराने शहर में जाने से परहेज कर सकते हैं.
लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें 29 जून की ट्रैफिक व्यवस्था - Lucknow traffic diversion bakreed
लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन (Route diversion on Bakrid in Lucknow) किया गया है.
Lucknow traffic diversion bakreed लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन
इन मार्गाें पर रहेगा डायवर्जन:
- सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक डालीगंज रेलवे कांसिंग तिराहे से पक्कापुल, टीले वाली गस्जिद की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. इसके लिए डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुडकर चौराहा नं 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेगें.
- पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से ट्रैफिक पक्कापुल, टीले वाली मस्जिद की ओर की नहीं आ सकेगा. यह ट्रैफिक पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्कापुल से होकर जा सकेगा.
- हरदोई रोड , बालागंज चौराहा से आने वाला ट्रैफिक बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होकर बड़ा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- घण्टाघर , रूमीगेट चौकी चौराहा की तरफ से आने वाले ट्रैफिक बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि कोनेश्वर तिराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- चौक चौराहे की तरफ से ट्रैफिक रूमी गेट पुलिस चौकी वाले चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह कोनेश्वर चौराहा, चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- चरक चौराहे से ट्रैफिक फूल मण्डी, खुनखुन जी गर्ल्स कालेज होकर रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि मेडिकल कालेज चौराहा चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- कन्वेंशन सेन्टर तिराहे से ट्रैफिक पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर नही जा सकेगा. यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल, आईटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल टीले वाली गस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया अलीगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज सिटी यस पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगी, बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉयें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
- एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन / कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन मवैया ओवर ब्रिज / लंगड़ा फाटक ओवर ब्रिज, राजाजीपुरम् होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें.
- मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अतिक्ति किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें. बल्कि यह राजाजीपुरम या एवेरेडी, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- बुलाकी अड्डा तिराहे से सामान्य यातायात लाल माधव (हैदरगंज) की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. बल्कि यह टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम या मिल एरिया, एवेरेडी, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- लाल माधव तिराहा से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नामाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें बल्कि अन्य ट्रैफिक बुलाकी अड्डा, मिल एरिया, एवेरेडी मवैया या तुलसीदास मार्ग, बाजारखाला होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- नाका से ऐशबाग ईदगाह की ओर नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि ट्रैफिक रकाबगंज पुल , नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त सामान्य वाहन नहीं जा सकेगा, बल्कि यह रकाबगंज पुल या नक्खास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात केवल नमाजियों को छोड़कर नहीं जा सकेंगे. यह ट्रैफिक यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जा सकेगा.
- रकाबगंज पुल चौराहे से ट्रैफिक नक्खास, यहियागंज नही जा सकेगा. ट्रैफिक नाका, मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला ट्रैफिक ऐशबाग ओवर ब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर अपने गतव्य को जा सकेगा.
- राजेंद्र नगर चौराहे से ट्रैफिक ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह मोती नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैयालाल रोड से ऐशबाग ईदगाह की और कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यातायात को बाबूलाल हलवाई चौराहा से दाहिने व बाएं मोड़ दिया जाएगा.
- रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह बाबूलाल हलवाई चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- शहीद उधम सिंह द्वार तिराहा से कोई भी गाड़ी ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगी. ट्रैफिक ऐशबाग ईदगाह के पीछे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह बाबूलाल हलवाई चौराहा या ऐशबाग ईदगाह के पीछे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- ऐशबाग ईदगाह तिराहे से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ऐशबाग ओवर ब्रिज के नीचे से ऊपर अपने गंतव्य को जा सकेगा.