लखनऊ: आज (29 जुलाई) मोहर्रम की 10वीं तारीख पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इसके लिए लखनऊ के कई रास्तों को बंद (Route diversion in Lucknow on Muharram) कर दिया गया है. यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू है और जुलूस के खत्म तक लागू रहेगा. जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़ा से होते हुए चौकी पाटानाला चौक से शुरू होकर नक्खास, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला कर्बला तालकटोरा पहुंचकर खत्म होगा. इसके अलावा महानगर व तेलीबाग में ताजिये दफनाये जायेंगे.
लखनऊ में मोहर्रम पर ट्रैफिक डायवर्जन:
- टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या हैदरगंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जायेगा.
- कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक होकर जायेगा.
- रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जायेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जायेगा.
- नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जायेगा.
- हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जायेगा.
- बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जायेगा.
- मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जायेगा.
- एवरेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जायेगा.
- रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरत पुरी रोड, राजाजी पुरम की होकर जायेगा.
- आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लगडा फाटक ओवर व्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, ऐवररेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
- विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा. यह यातायात लगडा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
- ए ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड जायेगा.
- भूसा मंडी तिराहे से ऐवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
- मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जायेगा.