उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रूट डायवर्जन, आज इन 9 रास्तों से न निकलें - स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रूट डायवर्जन

स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रूट डायवर्जन (Route diversion in Lucknow) किया गया है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 6:53 AM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2023) पर विधान भवन के सामने होने वाले कार्यक्रम देखते हुए 15 अगस्त को सुबह छह दोपहर दो बजे तक आठ रास्तों पर वाहनों का ट्रैफिक बदला रहेगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन क्रिश्चियन कॉलेज के नेतृत्व में एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा. घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को एक बार जरुर पढ़ लें, नहीं तो आपको जाम या फिर डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा.

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गोलागंज कैसरबाग से शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे पुराना सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा. इसमें पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड, बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तथा माउटेंड पुलिस शामिल होगी. इसके चलते शाम 6 बजे तक नौ रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं शाम पांच बजे से राजभवन में कार्यक्रम के दौरान पांच रास्तों पर ट्रैफिक बदला रहेगा.

इन रास्तों पर यातायात का डायवर्जन:

1. बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

2. लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

3. हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

4. रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

5. डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा.

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिाक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Independence Day : लखनऊ के इस गेट से अंग्रेजों ने की थी एंट्री, पढ़िए ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details