लखनऊ: धनबाद में गोमो पारसनाथ रूट पर रेल रोको आंदोलन होने की संभावना के कारण लखनऊ होकर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बुधवार को बदले हुए रूट से संचालित की जाएंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रे आसनसोल जं-झाझा-पटना जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
रेल रोको आंदोलन के चलते इन 8 ट्रेनों का रूट बदला गया - Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement
धनबाद में गोमो पारसनाथ रूट पर रेल रोको आंदोलन की संभावना के कारण लखनऊ होकर चलने वाली 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव (Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement) किया गया. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी.
![रेल रोको आंदोलन के चलते इन 8 ट्रेनों का रूट बदला गया Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/1200-675-19557368-thumbnail-16x9-image.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2023, 8:15 AM IST
उन्होंने कहा कि 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जबकि 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना जं-झाझा-आसनसोल जं-कोलकाता के रास्ते संचालित होगी. इसके अलावा 13307 धनबाद-फिरोजपुर छावनी जं. गंगा सतलज एक्सप्रेस धनबाद-प्रधान खांटा जं.-झाझा-पटना जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते रवाना (Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement) होगी.