अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद तबादलों का दौर जारी - aligarh liquor scandal
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद लगातार आबकारी विभाग में तबादलों और कार्रवाई का दौर जारी है. गुरुवार को फिर शासकीय हित में उत्तर प्रदेश आबकारी सेवा के अंतर्गत आने वाले 10 उप आबकारी आयुक्तों के तबादले हुए हैं.
लखनऊ: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद उत्तर प्रदेश आबकारी सेवा के अंतर्गत आने वाले 10 उप आबकारी आयुक्तों का तबादला हुआ है. आज जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें जैनेंद्र उपाध्याय को उप आबकारी आयुक्त आगरा का प्रभार दिया गया है. वहीं विजय कुमार मिश्र उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार सौंपा गया है. जितेंद्र बहादुर सिंह उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर बनाए गए हैं. जबकि राकेश कुमार सिन्हा उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद बने हैं. श्याम प्रकाश चौधरी को मिर्जापुर प्रभार, रविंद्र कुमार निगम को प्रयागराज मुख्यालय, शैलेंद्र कुमार राय को सहारनपुर प्रभार, लाल बहादुर मिश्र को आजमगढ़ प्रभार, सुनील कुमार मिश्र को झांसी प्रभार और विजय कुमार सिंह को अलीगढ़ का प्रभार दिया गया है.
10 उप आबकारी आयुक्तों के हुए तबादले
अलीगढ़ में पिछले सप्ताह जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या 85 को पार कर चुकी हैं तो वही इस शराब कांड में कार्रवाईओं का सिलसिला पुलिस और आबकारी विभाग में जारी है. पिछले दिनों आबकारी विभाग में आबकारी आयुक्त के तबादले हुए तो वहीं आज 10 उप आबकारी आयुक्त के तबादले हुए हैं.
इन अधिकारियों के हुए हैं तबादले
- विजय कुमार मिश्र -उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार
- जितेंद्र बहादुर सिंह- उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार
- राकेश कुमार सिन्हा -उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभार
- श्याम प्रकाश चौधरी को मिर्जापुर प्रभार
- रविंद्र कुमार निगम को प्रयागराज मुख्यालय
- शैलेंद्र कुमार राय को सहारनपुर प्रभार
- लाल बहादुर मिश्र को आजमगढ़ प्रभार
- सुनील कुमार मिश्र को झांसी प्रभार
- विजय कुमार सिंह, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार
- जैनेंद्र उपाध्याय, उप आबकारी आयुक्त आगरा प्रभार