लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. छठ पूजा के लिए शुक्रवार दोपहर और शनिवार शाम तक कई मार्गों पर रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग के मुताबिक गोमती तट पर छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यकम होंगे. इसे देखते हुए हजरतगंज, महानगर और चौक में रूट डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी. आकस्मिक वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी नहीं होगी.
श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई पार्किंग व्यवस्था
लक्ष्मण मेला मैदान पार्किंग स्थल आने के लिए वीआईपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका पार कर ढाल से बायें यू-टर्न लेकर पुल के नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे. वहीं श्रद्धालु संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पार कर लक्ष्मण मेला बंधा ढाल से दाहिने उतरकर पार्किंग तक जा सकते हैं. झूले लाल पार्क पहुंचने के लिए नदवा बंधा मोड़ से बाएं पर्किंग में जाएंगे. इसके साथ ही रस्तोगी घाट, कुडियाघाट, पक्का पुल, खरगापुर, सैनिक सोसाइटी ग्राउंड, सेक्टर-F सरोजनीनगर, मरीमाता मंदिर के पास तालाब, अर्जुनगंज, कुकरैल बैराज वन क्षेत्र, पिकनिक स्पॉट, इंदिरानगर, कुकरैल नदी आदि घाटों पर भी पार्किंग व्यवस्था की गई है.