लखनऊ:यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, नौकरी के लिए राजधानी लखनऊ में 28 जनवरी को वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. इस मेले में हाई स्कूल से लेकर स्नातक पास 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगारों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा. सेवायोजन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में लगभग 25 कंपनियां 1,000 से अधिक युवाओं को नौकरी देंगी. इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन करना होगा.
दस बजे से शुरू होगा रोजगार मेला
सेवायोजन के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे से हो जाएगा. आवेदन करने वाले युवाओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से 14 से 25 वर्ष तक के अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/ जनजाति शारीरिक रूप से अक्षम, गरीबों को कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित कराया जा रहा है. कौशल विकास मिशन के तहत 32 सेक्टरों में 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं, जिनमें एक लाख 72 हजार 352 प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण की क्षमता है.