उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 28 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन - 28 जनवरी लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला

राजधानी में 28 जनवरी को वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. रोजगार मेले में 25 कंपनियां 1,000 से अधिक युवाओं को नौकरी देंगी.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jan 22, 2021, 6:58 PM IST

लखनऊ:यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, नौकरी के लिए राजधानी लखनऊ में 28 जनवरी को वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. इस मेले में हाई स्कूल से लेकर स्नातक पास 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगारों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा. सेवायोजन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में लगभग 25 कंपनियां 1,000 से अधिक युवाओं को नौकरी देंगी. इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन करना होगा.

दस बजे से शुरू होगा रोजगार मेला

सेवायोजन के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे से हो जाएगा. आवेदन करने वाले युवाओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से 14 से 25 वर्ष तक के अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/ जनजाति शारीरिक रूप से अक्षम, गरीबों को कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित कराया जा रहा है. कौशल विकास मिशन के तहत 32 सेक्टरों में 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं, जिनमें एक लाख 72 हजार 352 प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण की क्षमता है.

ऑनलाइन होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर अब एक क्लिक से बेरोजगारों की समस्या का समाधान हो सकेगा. विभाग की बेवसाइट पर सीधे नौकरी का आवेदन करने की न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. नेशनल कैरियर सर्विस की ओर से इस महीने के अंत तक ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा एक कंपनी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. बेरोजगार युवा बेवसाइट sewayojan.up.nic.com पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. इससे राजधानी समेत प्रदेश के पंजीकृत 68 लाख बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details