उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी निरंजन ज्योति ने रोजगार मेले में आए अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, प्रियंका गांधी के लिए कही यह बात - प्रियंका गांधी

ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को रोजगार मेले में आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर कई बातें कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 10:47 PM IST

साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी के लिए कही यह बात. देखें खबर

लखनऊ : विपक्ष मणिपुर के मामले पर बहस करने से भाग रहा है, केंद्र सरकार मणिपुर हमले पर बहुत ही संजीदा है. वह इस पूरे विषय पर खुलकर संसद में चर्चा करने को तैयार है. विपक्षी विपक्षी पार्टियां केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. आज विपक्षी पार्टियों मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर संसद में तो हंगामा कर रही है पर क्या कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों की तरफ से कोई आवाज उठाई गई. विशेष तौर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं के मुद्दे को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. पर वह छत्तीसगढ़ राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ जो जघन्य अपराध हुए हैं. उन पर क्या उन्होंने अभी तक कोई एक वितरित किया है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र.

यह बातें ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहीं. व राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रही थीं. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल अपने मुद्दों को उठाना चाहता है. जब केंद्र सरकार ने मणिपुर के मामले पर संसद में बहस करने के लिए तैयार है तो विपक्ष जानबूझकर इस मामले को उलझा कर रखे हुए हैं. दो दिनों से संसद की कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ हंगामे की भेंट चढ़ गई है. देश में महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा को लेकर विपक्ष का दोहरा चरित्र सामने आया है. इसके अलावा ज्ञानवापी मामले पर एएसआई द्वारा सर्वे कराने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस पर जो भी निर्णय लेगा वह सभी को मान्य होना चाहिए.

लखनऊ में 212 अभ्यर्थियों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले में मौजूद लोग.



रोजगार मेले में आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी विभागों और संगठनों में 70 हजार से अधिक नई भर्ती पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है. हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना लेनदेन और सिफारिश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इसी वादे को पूरा करने में हमारी सरकार दिन-रात जुटी हुई है. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि सेवा भाव से नौकरी करें और असहाय लोगों की मदद करें. उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राष्ट्र निर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की भावनाओं से कार्य करने की अपील की.

यह भी पढ़ें : यूपी में योगी सरकार ने छेड़ा पौधरोपण अभियान, इन जिलों में मंत्रियों ने रोपे पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details