उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए रोहित तिवारी, आखिरी बार देख बिलख पड़ी पत्नी - lodhi road delhi

श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के वक्त रोहित तिवारी की पत्नी अंतिम दर्शन कर बिलख पड़ीं. अंतिम दर्शन के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य और मिलने वाले यहां पर पहुंचे हुए थे.

etv bharat

By

Published : Apr 17, 2019, 9:59 PM IST

नई दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित तिवारी का अंतिम संस्कार बुधवार को लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्तिधाम में किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में परिजन और उनके मिलने वाले अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया है.

पंचतत्व में विलीन हुए रोहित तिवारी.

बिलख पड़ी रोहित की पत्नी
वहीं श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के वक्त रोहित तिवारी की पत्नी अंतिम दर्शन कर बिलख पड़ी. आपको बता दें कि अंतिम दर्शन के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य और मिलने वाले यहां पर पहुंचे हुए थे. फिलहाल दयानंद मुक्ति धाम पर एनडी तिवारी के बेटे रोहित तिवारी का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

गौरतलब है कि मंगलवार शाम रोहित तिवारी की तबीयत डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर खराब हो गई थी. उनको साकेत स्थित मैक्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं बुधवार सुबह में उनका पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया, फिर शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details