लखनऊ:जिले में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले दिनों में इमरजेंसी में बेहतर सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत इमरजेंसी में लोहिया संस्थान के रोगी मित्र तैनात होंगे. उद्देश्य है कि यहां आने वाले अति गंभीर मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े. इसी कड़ी में अब लोहिया संस्थान में तैनात होने वाले रोगी मित्रों को लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.
मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता स्वास्थ्य विभाग दलालों पर रखेगा नजर
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में दलालों पर अंकुश लगेगा. वह मरीजों को बरगला कर नहीं ले जा सकेंगे. इसके लिए इमरजेंसी में रोगी मित्र की तैनाती की जाएगी. रोगी मित्र मरीजों की मदद करेंगे. मरीजों की सहायता के लिए यहां रोगी मित्र तैनात किए जाएंगे. यह सब जानकारी रोगियों को देंगे. साथ ही संबंधित विभाग के डॉक्टर तक पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे और दलालों पर भी नजर रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:-सिविल अस्पताल में 1206 लोगों का आयुष्मान के तहत हुआ इलाज
मुख्य चिकित्सक अधिकारी रोगी मित्रों को देंगे ट्रेनिंग
लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा यह तय किया गया है कि लोहिया संस्थान प्रशासन लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोगी मित्रों को ट्रेनिंग देंगे. इस ट्रेनिंग में उनको यह बताया जाएगा कि मरीज को कैसे लोहिया संस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से दिलवाई जा सकें.
साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि रोगी मित्र, मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा पाएं. संस्थान प्रशासन के इस प्रयास के पीछे यह मंशा है कि लोहिया संस्थान इस क्षेत्र में सबसे आगे बढ़े, जिसमें पेशेंट फ्रेंडली वातावरण लोहिया संस्थान में लोगों को मिले. ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लोहिया संस्थान आसानी से दे पाए.
लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में तैनात रोगी मित्रों को लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कि रोगी मित्र हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों और परिजनों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लोहिया संस्थान से मिल पाएं.
-डॉ. भुवन तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक