लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर निवासी ज्ञानवती निर्माणाधीन मकान के लिए सरिया खरीदने जा रही थी. इस दौरान गांव से निकलते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश उनके पास से 18000 रुपये छीन कर भाग गए. इस घटना के दौरान पीड़िता ने तीन बदमाश राजू, प्रहलाद और लल्लन को पहचान लिया.
लखनऊ: महिला के साथ लूटपाट, आरोपी फरार - लखनऊ पुलिस समाचार
राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर की रहने वाली ज्ञानवती को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया. घटना को अंजाम देकर लुटेरे असलहा लहराते हुए फरार हो गए.
पीड़ित दंपति
पीड़िता ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पक्ष के घर जाकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी पक्ष की महिलाओं ने पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया और वर्दी फाड़ दी.
मलिहाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से लिखित में कोई सूचना नहीं दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.