लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार उचाइयों को छू रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए-दिन चोरी लूट छिनैती की खबरें आम हो गई हैं. अपराधियों में यूपी पुलिस और कानून का भय लगभग खत्म सा हो गया है. पुलिस भी इन अपराधियों से निपटने में असहाय साबित हो रही है. ऐसा ही कुछ हुआ है, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में, जहां पर बीती रात करीब 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच चोरों ने गांव के सात घरों में बारी-बारी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
एक ही गांव के सात घरों में चोरी. एक ही गांव के सात घरों में चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद घर में रखी हुई अलमारी बक्सों का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात उठा ले गए. खास बात ये रही कि इन शातिर चोरों ने गांव में रहने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के घर को ही निशाना बनाया. इसमें एक घर पूर्व एसडीएम दिनेश सिंह का है, जिसके यहां से लगभग 4 तोला सोना और 20,000 नगदी चपत कर गए.
इसके साथ ही पूर्व लेखपाल नरेंद्र सिंह के घर से लगभग 2,00000 रुपये का सामान साफ कर दिया. एक ही रात में गांव के सात घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि पुलिस की गश्त न होने के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं.