लखनऊ :राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग और उसकी नातिन को बंधक बनाकर लाखों की नगदी और जेवर के लूटपाट का मामला हुआ है. बुजुर्ग की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस लुटेरों की तलाश में टीमें गठित करके छानबीन कर रही है. इसके अलावा लुटेरों के संभावित रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, लेकिन अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस के मुताबिक दुबग्गा थाना अंतर्गत जेहटा गांव की नई आबादी में रहने वाले बुजुर्ग मोतीपाल रविवार रात घर में अपनी नातिन के साथ घर पर थे. उनकी पत्नी रिश्तेदार के घर गई हुई थी. इसी दौरान कई लुटेरे जिन के मुंह ढके हुए थे, घर में घुस आए और उनको व उनकी नातिन को बंधक बना लिया. इसके बाद डरा धमका कर घर में रखे तीन लाख 80 हजार रुपये व कीमती जेवर लूट ले गए. हादसे के बाद वह बहुत डर गए थे और पत्नी के आने के बाद लूट की शिकायत करने थाने पहुंचे.