उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफ और उसके बेटे को बंधक बनाकर लाखों के जेवर लूटे, तलाश शुरू - र्राफा की दुकान में लूटपाट

राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक सर्राफ की दुकान में असलहे के दम पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. पीड़ित ने वारदात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

सर्राफा की दुकान में लूटपाट
सर्राफा की दुकान में लूटपाट

By

Published : Mar 8, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक सर्राफ की दुकान में असलहे के दम पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. पहले बदमाशों ने असलहे के दम पर ज्वेलर्स के मालिक और उनके बेटे को बंधक बना लिया. इसके बाद लगभग आधा घंटे तक दुकान में लूटपाट मचाई. बदमाश करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकर भाग गए. पीड़ित ने वारदात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. पुलिस अधिकारियों ने वारदातस्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

आशियाना थाना


इसे भी पढ़ें-सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही के घर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

खरीदार बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश

लखनऊ के आशियाना इलाके के सेक्टर एच निवासी दीपक रस्तोगी अपने मकान में सर्राफ की दुकान चलाते हैं. वहां पर सोमवार को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश दुकान के अंदर कस्टमर बनकर पहुंचे. इसके बाद पूरी दुकान का माहौल समझा. इसके बाद बदमाशों ने अपने तीसरे साथी को भी बुला लिया. तीनों बदमाशों ने असलहे के दम पर दुकानदार को बंधक बना लिया. इसी दौरान दीपक रस्तोगी का 11 साल का बेटा स्कूल से घर आ गया. इस पर दौरान बदमाशों ने बच्चे को भी बंधक बना लिया. करीब आधे घंटे तक बदमाश दुकान में लूट करते रहे.



इसे भी पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर जालसाजों ने की ठगी, पीड़ित पहुंचे सीएम आवास

कनपटी पर हथियार लगा कर की वारदात

पीड़ित सर्राफ दीपक रस्तोगी ने बताया कि दोपहर में पहले दो लोग दुकान में पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि उनके घर में बहन की शादी है. इसके लिए गहने देखने हैं. इस दौरान वह लोग दुकान का माहौल समझते रहे. कुछ देर बाद उन्होंने फोन निकालकर अपने तीसरे साथी को अंदर बुला लिया. तीसरा साथी के दुकान में आते ही तीनों ने असलहा निकालकर इनके कनपटी पर लगा दिया. इसी दौरान उनके बेटे की स्कूली बस उसको छोड़ने के लिए घर आ गई. उनका बेटा घर के अंदर पहुंचा तो बदमाशों ने उसको उठाकर उसकी कनपटी पर भी बंदूक लगा दी. उन्होंने बताया कि बदमाश दुकान से लाखों के जेवर लूट ले गए हैं.

वारदात के दौरान का सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. अभी तक कितने का सामान गया है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया जाएगा.

-संजीव सुमन, डीसीपी पूर्वी

Last Updated : Mar 8, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details