उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: असलहों के दम पर किसान के घर में लूट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात कुछ लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित किसान पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है.

किसान के घर में लूट.

By

Published : Oct 15, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:14 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में एक किसान के घर में कुछ अज्ञात लोगों ने असलहों के दम पर देर रात लूट की. लुटेरे किसान और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित किसान ने पुलिस पर सूचना देने के बाद भी मौके पर न पहुंचने का आरोप लगाया है.

किसान के घर में लूट.

जाने पूरा मामला

  • मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव का है.
  • कुछ लुटेरों ने किसान के घर में घुसकर असलहों के दम पर लूट की.
  • लुटेरे किसान के घर में रखी नगदी और गहने ले कर फरार हो गए.
  • पीड़ित किसान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  • सूचना देने के करीब 4-5 घंटे बाद निगोहा थाने के एसएचओ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- बच्चों से भरी टेंपों में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल


सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच में घर में कुछ शोर सुनाई पड़ा. मेरी नीद खुल गई, कमरे से बाहर निकल कर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. कुछ अज्ञात व्यक्ति घर में दाखिल हो गए थे और मां पर बंदूक तान दी. लुटेरों ने मुझे मारने की कोशिश भी की और घर के पीछे खेत में फेंक दिया.
- सुहानी मिश्रा, पीड़िता

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details