मैनपुरी:जिले में एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये गिरोह घुमंतू या बंजारे जाति से संबंध रखते थे. चोरी जैसे अंजाम में सफलता न मिलने पर रास्ते में जो भी मिलता उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास सेलूटा गया ड्रोन कैमरा सहित 15 हजार की नगदी और अवैध असलहा बरामद किया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. फोटोग्राफर के साथ हुई थी लूट
बीते माह थाना भोगांव क्षेत्र के कस्बा अलीपुर खेड़ा से एक फोटोग्राफर शादी समारोह से ड्रोन कैमरा और नगदी लेकर वापस लौट रहा था. उसी दौरान एक टाटा गाड़ी पर सवार बदमाशों ने फोटोग्राफर को घेर लिया और ड्रोन कैमरा सहित 60 हजार रुपये नगद लूट लिए. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वर्कआउट में जुट गई.
पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अनवर उर्फ टिकारी और रहीश उर्फ सुल्फा को गिरफ्तार किया गया है. अनवर रीछपुरा थाना कुरावली क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि इसका साथी रहीश उर्फ सुल्फा, केएल पांडे भट्टा के पीछे थाना कस्बा भोगांव का रहने वाला है. चार अभियुक्त सलमान, संजय, निजाम, महबूब फरार हैं. महबूब गैर जनपद का निवासी है और बाकी सभी गृह जनपद के रहने वाले हैं. यह सभी पशु चोरी की फिराक में निकले थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते माह यह गिरोह घटना को कारित नहीं कर पाया तो फोटोग्राफर को शिकार बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाकर इनका पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ड्रोन कैमरा, मेमोरी चिप, लूटी गई पेनड्राइव, ₹15,000 नगद, एक देशी तमंचा, चार कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त की गई गाड़ी बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस को इनाम में 20 हजार रुपये की धनराशि दी गई है.
इसे भी पढ़ें:-मैनपुरी के इस गांव में 20 साल से नहीं मनाई गई होली