लखनऊ:राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के पास रुपये छीनने का मामला सामने आया है. यहां एक वृद्ध व्यक्ति इंडियन ओवरसीज बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने वृद्ध का बैग छीन लिया और भाग निकला. वृद्ध ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बैरियर पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ स्कूटी सवार लुटेरे को दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से लूट के 19,000 रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
लखनऊ: वृद्ध को लूट कर भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वृद्ध के साथ लूट हो गई. बैंक से रुपये निकालकर वापस आते समय एक स्कूटी सवार ने वृद्ध से रुपये छीन लिए. बैरियर पर मौजूद पुलिस की सतर्कता के चलते वृद्ध को उसके रुपये वापस मिले.
वृद्ध ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालने आया था. पैसे निकाल कर घर जाते समय डैडी कूल राजनगर मोड के पास यह घटना हो गई. गिरफ्त में आए लुटेरे का नाम सादिक है. वह चौक थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि वृद्ध को लूटने की सूचना बैरियर पर तैनात पुलिस को मिली थी. बैरियर पर तैनात पुलिस वालों ने लुटेरे को दौड़ाकर पकड़ लिया. गिरफ्त में आए लुटेरे पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. लुटेरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस काम को एसआई विजय सिंह, निसार अहमद, कायम रजा और संजीव सिंह की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते अंजाम दिया गया है.