लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र में शनिवार को जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोतीपाल व उनकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट करने की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के अनुसार वारदात में मास्टर माइंड अधिवक्ता समेत नौ लोग शामिल थे. सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल कार व तमंचा बरामद कर 45 हजार की नगदी व जेवर बरामद किए गए हैं. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.
बता दें, दुबग्गा थाना अंतर्गत बीती शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोती पाल और उनकी नातिन को लगभग पांच घंटे बंधक बनाकर घर से करीब 3:80 लख रुपये और जेवरात लूट ले गए थे. बदमाशों के जाने के बाद मोती पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं. पड़ताल के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया. डकैती की साजिद रचने वालों में मोती पाल के साढू के लड़के विकास पाल, डकैती का मास्टरमाइंड अधिवक्ता संजय बाजपेई, सरवन, तरुण बाजपेई, जमील, चालक ऋषि कांत तिवारी, दिव्यांश भारती, नमन मिश्रा व कैफ की भूमिका सामने आई. पहले सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के जरिए हरदोई निवासी विकास को ट्रेस किया गया. विकास ने पूछताछ में बताया कि उसी ने डकैती की साजिश रची थी. उसको घर में रखे पैसों की जानकारी थी. उसने बताया कि वह मोती पाल के साढू का लड़का है और घर आता जाता रहता था. मोतीलाल ने हाल ही में एक प्लाॅट बेचा था. जिसका पैसा मिला था. घर में काम चल रहा था, इसी कारण सारा पैसा घर पर था. पैसों के लालच में उसने साथियों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया