लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बन्द मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है. यही नहीं चोरो ने घर के किरायेदार के कमरे पर भी हाथ साफ किया और रफूचक्कर हो गए.
क्या है मामला
इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता कनौजिया ने बताया कि वह विधवा हैं. बीते 25 अप्रैल को वह बच्चों संग अपने घर कानपुर गई थी. 1 मई को उन्हें एक पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर का लॉक टूटा हुआ है. जानकारी पाकर वह वापस आई तो घर समेत अलमारी का लॉक टूटा हुआ था व सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि घर से नगदी व जेवर गायब थे.