उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी, मामला दर्ज - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बन्द मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 3, 2021, 6:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बन्द मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है. यही नहीं चोरो ने घर के किरायेदार के कमरे पर भी हाथ साफ किया और रफूचक्कर हो गए.

क्या है मामला
इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता कनौजिया ने बताया कि वह विधवा हैं. बीते 25 अप्रैल को वह बच्चों संग अपने घर कानपुर गई थी. 1 मई को उन्हें एक पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर का लॉक टूटा हुआ है. जानकारी पाकर वह वापस आई तो घर समेत अलमारी का लॉक टूटा हुआ था व सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि घर से नगदी व जेवर गायब थे.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने मैसेज कर कैंसिल की शादी

इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे का कहना है कि ममता ने बताया कि घर के किरायेदार सत्येंद्र मिश्रा के कमरे को भी चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की घटना की. बकौल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details