लखनऊ. राजधानी में सर्राफा व्यापारी से लूट के प्रयास की घटना (robbery attempt with bullion businessman) सामने आई है. गोसाईगंज इलाके में ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार को लुटेरों ने निशाना बनाया. पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने शिवकुमार पर असलहा तान दिया. घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है.
गंगागंज बाजार में सर्राफा व्यापारी (robbery attempt with bullion businessman) शिव कुमार जायसवाल की स्कंध ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. गुरुवार को शाम करीब 6:00 सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गंगा गंज बाजार में अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे थे. सर्राफा व्यापारी शिवकुमार के पास जेवरात और पैसों से भरा बैग था. दुकान और घर के बीच में दूरी कम होने के चलते शिवकुमार पैदल ही घर जा रहे थे. इसी बीच लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी शिवकुमार पर असलहा तान दिया, लेकिन शिवकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का असलहा छीन लिया. उल्टे लुटेरों को ही असलहा दिखाकर दौड़ा लिया, जिसके बाद लुटेरे मारुति 800 कार में सवार होकर लखनऊ शहर की तरफ भाग निकले. घटना के बाद सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.