जौनपुर :बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में कैश लूटने की नियत से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के गार्ड को गोली मार दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पीठ में भी गोली लग गई.
बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है. सोमवार शाम बक्सा थाना क्षेत्र के धनिया मऊ बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. गार्ड एटीएम में कैश भरने की प्रक्रिया में लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें :पुलिस और गो-तस्करों में मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
गाड़ी के दूसरे गार्ड आशुतोष ने बताया कि शाम बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में एटीएम में कैश लोड करते समय अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक बदमाश बाइक पर सवार था.
दूसरा बदमाश दोनों हाथों से पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. गोली गार्ड रामअवध चौबे के कमर में लग गई. गार्ड ने भी दो राउंड फायर किए लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बदमाश के पीठ में भी गोली लगी है.
कहा कि लूट का प्रयास पूरी तरह विफल रहा. फिलहाल बदमाशों का पीछा किया जा रहा है. पुलिस की टीम लगी हुई है. बताया कि कैशवैन के गार्ड रामअवध चौबे की मृत्यु अधिक खून बह जाने के कारण हुई.