लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामबाग अमेठी में एक किसान से टप्पेबाज 4 लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने गोसाईगंज थाने में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज के काजी खेड़ा गांव निवासी अम्बरलाल, बैंक से पैसा निकालकर मंगलवार की देर शाम बाइक से घर जा रहे थे. किसान की बाइक की डिक्की में पैसा रखे हुए थे. रामबाग चौराहे से कुछ दूर जाने के बाद वह बाइक खड़ी करके लघुशंका करने लगा. इसी बीच दो बाइक सवार युवक उनकी बाइक की डिक्की से रुपए निकाल कर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत गोसाईगंज पुलिस से की है.
किसान से चार लाख रुपए उड़ा ले गए टप्पेबाज - लखनऊ लूट
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामबाग अमेठी में एक किसान से टप्पेबाज 4 लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने गोसाईगंज थाने में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
किसान से चार लाख रुपए उड़ा से गए टप्पेबाज
इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बैंक बंद होने के कारण सीसीटीवी आदि की जांच नहीं हो पाई है. बाइक से पैसा निकाल कर भागने वालों की तलाश की जा रही है. फिलहाल एक सीसीटीवी कैमरा हाथ लगा है जिसमें टप्पेबाज नजर आए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.