उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पलक झपकते ही मोबाइल छीनकर फरार हो गए लुटेरे

लखनऊ में दिनदहाड़े मोबाइल छीन लेना लुटेरों के लिए आम बात हो गयी है. वहीं पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी इन लुटेरों पर नकेल नही कस पा रही.

etv bharat
युवक का मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार.

By

Published : Nov 11, 2020, 8:00 AM IST

लखनऊ :राजधानी में बाइक सवार लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पुलिस इन लुटेरों पर नकेल कसने में फेल होती नजर आ रही है. इससे लगातार बाइक सवार लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से मौके से फरार होने में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अवध विहार योजना का है. यहां शुभम मौर्य नामक युवक फोन पर बात कर रहा था. तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार शुभम मौर्या पुत्र दिलीप मौर्या आशियाना थाना क्षेत्र के निवासी है. सुशांत गोल्फ सिटी के बसेरा अपार्टमेंट में इन्होंने एक फ्लैट ले रखा है. शुभम यहां पर शिफ्ट हो रहा था. इसी दौरान नीचे खड़े होकर फोन पर बात करते समय पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर का कहना है की बसेरा अपार्टमेंट के पास शुभम मौर्या नामक युवक का मोबाइल लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details