लखनऊ:रोडवेज मार्गों का निजीकरण किए जाने के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर में रोडवेज कर्मियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार को तीन दिनों का समय दिया है. संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश में रोडवेज मार्गों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के 75 जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया गया. सात सूत्री मांग पत्र के साथ इस प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारी, अधिकारी और संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन किया है, जिसके नेतृत्व में बुधवार को कैसरबाग बस अड्डे पर विरोध के रूप में धरना दिया गया है. धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला रोडवेज कर्मचारी भी शामिल रहीं. इस दौरान सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ व संयुक्त राज्य परिषद के तमाम पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.
सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कृत मार्गों का अतिक्रमण किया जा रहा है. इन मार्गों पर निजी बसों को चलाने के लिए परमिट जारी करने की बात की जा रही है, जिसका रोडवेज कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. सात सूत्री मांगों को लेकर 18 नवंबर से जन जागरण की शुरुआत की गई थी. इसी के उपलक्ष्य में आज प्रदेश के सभी जनपदों में विशाल धरना दिया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अपने इस निर्णय पर फिर से विचार करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि वह जनता की सीमाओं का अस्तित्व समाप्त न करें.